साइकिल सवार छात्रा को कैंटर ने रौंदा, पहिये के नीचे सिर आने से मौत, वाहन छोड़ आरोपी फरार
मुरादाबाद: बिलारी में हाईवे पर आयुष्मान हॉस्पिटल के सामने कैंटर ने बीरमपुर गांव निवासी मीनाक्षी को टक्कर मार दी। हादसे में मीनाक्षी की मौत हो गई। वह राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ती थी। साथ ही ब्यूटी पार्लर का भी काम सीख रही थी।
गांव बीरमपुर निवासी मीनाक्षी पुत्री भूकन सिंह शनिवार दोपहर को ब्यूटी पार्लर का काम सीखकर साइकिल से घर जा रही थी। मीनाक्षी मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर सहसपुर और बिलारी के बीच स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के सामने पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया।
कैंटर का पहिये के नीचे आने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। मौके पर ही लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छात्रा के रिश्तेदार केशव ने उसकी शिनाख्त कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। मीनाक्षी के पिता भूकन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।