जजों को रिश्तेदार बताकर अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी
अधिवक्ता को कॉल करके कॉलर ने जजों को खुद का रिश्तेदार बताकर जिला जज के बारे में जानकारी मांगी। जानकारी नहीं मिलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। अधिवक्ता का आरोप है कि कॉलर ने गाली-गलौज अभद्रता की। मामले में उन्होंने कविनगर थाने में शिकायत की है।अधिवक्ता अखिल कुमार त्यागी का कहना है कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम प्रवीण मोहन बताते हुए जस्टिस सुशील वर्मा इलाहाबाद का भांजा और सभी जस्टिस को अपना रिश्तेदार बताया। काम पूछने पर कॉलर अभद्रता से बात करने लगा और अपने ससुर को जिला जज बताया। इसके बाद उसने गाजियाबाद सीजेएम के बारे में पूछा तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कहकर फोन कॉल काट दी। आरोप है कि कॉलर ने कुछ देर बाद फिर से कॉल कर सीजेएम के बारे में पूछा जानकारी देने से मना करने उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह व्यक्ति जजों को रिश्तेदार बताकर रौब दिखाता है। मामले में अधिवक्ता ने कविनगर थाने में प्रवीण मोहन नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। कॉल डिटेल व अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी