चरित्र पर शक में पति बना हैवान, कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला, हत्या से गांव में फैली सनसनी

यूपी के पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात हुई है। गांव मिलक सरैंदा में शुक्रवार को सुबह एक युवक ने कुल्हाड़ी से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव मिलक सरैंदा निवासी हरस्वरुप का अपनी पत्नी प्रीति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हरस्वरुप ने शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

सूचना मिलने के बाद जहानाबाद इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला, सीओ सदर डॉ. प्रतीक दहिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। जांच पड़ताल में पता चला कि हरस्वरूप पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते उसका पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.