पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर गरमाया महौल, मालदीव के राजनायिक पहुंचे विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: मालदीव की मंत्री मरियम शिउमा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने का मामला तेजी से गरमाता जा रहा है। इस मामले को लेकर आज मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम साहिब दिल्ली के साउथ ब्लॉक में स्थित विदेश मंत्रालय पहुंचे।

दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था। पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी।

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर, पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद समेत मालदीव के कई अन्य नेताओं ने निंदा की है। विदेश मंत्री मूसा जमीर ने इस हरकत को अस्वीकार्य बताया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.