सामूहिक दुष्कर्म में सगे भाइयों समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सगे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि करीब गांव के रहने वाले सगे भाई बिहारीलाल, राममिलन व लालमन प्रसाद ने खेत में उसे पकड़ लिया था। उसके साथ तीनों ने दुष्कर्म किया। महिला ने मामले की शिकायत आरोपियों के परिजनों से की।
आरोपियों की मां जग्गी और बिहारी लाल की पत्नी सुनीता ने महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।