नोएडा में सनसनीखेज वारदात, ईरान की युवती की रिश्तेदार ने चाकू से काट कर की हत्या

नोएडा के सेक्टर 116 स्थित घर में ईरान की रहने वाली एक युवती को आपसी विवाद में रिश्तेदार ने चाकू मार दी। इसमें युवती की अस्पताल में मौत हो गई। ईरान का यह परिवार सेक्टर 116 के तीन फ्लैट में रहता है। कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नोएडा जोन की एसीपी थर्ड शैव्या गोयल का कहना है कि ईरान का रहने वाला एक परिवार सेक्टर 116 में रहता है। शुक्रवार देर रात को ईरानी युवती 22 वर्षीय जीनत की उसके दूर के रिश्तेदार इमरान से किसी बात पर विवाद हो गया था।

इसके बाद इमरान ने चाकू से जीनत पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जीनत को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। ईरान का रहने वाला यह पूरा परिवार नोएडा में कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है।

कई महीनो से नोएडा में ही रह रहा है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 में एफआईआर दर्ज की गई है और परिवार के चार लोग पुलिस के हिरासत में हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.