लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर बना आग का गोला, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
यूपी के बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में पचौमी स्थित बालाजी प्लाई फैक्टरी से लकड़ी लेकर उत्तराखंड के रामनगर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में चलता ट्रक आग का गोला बन गया। चालक और क्लीनर से कूदकर अपनी जान बचाई। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
फरीदपुर थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे रामनगर के लिए जा रहा था। फरीदपुर बाईपास पर ओवरब्रिज के पास ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रक चालक भोजीपुरा के डोरिया निवासी सलमान और जादोपुर निवासी क्लीनर अनीश बाबू ने कूदकर खुद को बचाया।
थोड़ी ही देर में आग ने पूरे ट्रक को आगोश में ले लिया। हाईवे पर धूं-धूं कर जलते ट्रक को देख राहगीर रुक गए। लोग हादसे का वीडियो बनाने लगे। गश्त कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंची। दरोगा गौरव कुमार ने सूचना देकर फायर ब्रिगेड को बुलाया। बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।
नेशनल हाईवे पर वाहनों में आग लगने की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। बीते दिनों नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के पास डंफर से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। हादसे में आठ लोगों की जलकर मौत हो गई।