विदेश मंत्री एस.जयशंकर दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे काठमांडू, भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की करेंगे सह-अध्यक्षता

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेपाल के दो दिवसीय दौरे के लिए आज काठमांडू पहुंचे हैं। वह नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे।

जयशंकर की यह इस साल की पहली विदेश यात्रा है। नेपाल दौरे पर जयशंकर ने कहा कि वह इन दो दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बहुत उत्सुक है। उनके नेपाल पहुंचते ही वहां के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

नेपाल पहुंचकर जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, ‘नमस्ते काठमांडू, 2024 की अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए नेपाल आकर बहुत खुश हूं। अगले दो दिनों में होने वाले कार्यक्रमों का इंतजार कर रहा हूं।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.