चालकों के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, हिट एंड रन कानून का किया विरोध, न्यायिक कार्य से रहे विरत
प्रयागराज: जिला अधिवक्ता संघ ने चालकों के देशव्यापी हड़तल का समर्थन किया है। चालकों की हड़ताल को जायज बताते हुए अधिवक्ताओं ने कानून में संशोधन की मांग की है। साथ ही बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर इस कानून का विरोध किया है।
बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। अधिवक्ताओं ने चालकों की देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है। कहा कि हिट एंड रन कानून से आम जनता को भी नुकसान होगा। चालकों की हड़ताल न्याय संगत है। इस पर सरकार को विचार करते हुए पुन: संशोधन कानून पास करना चाहिए। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण वादकारियों को दिक्कत हुई।