सीबीआई ने जेट एयरवेज के संस्थापक के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 538 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज के संस्थापक, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता नरेश गोयल, गौरांग आनंद शेट्टी और अन्य को आरोपी बनाया है। गोयल पर धन की हेराफेरी का आरोप है।

सीबीआई ने केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज और इसके संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे। सीबीआई ने कहा कि जेट एयरवेज, गोयल और एयरलाइन के कुछ पूर्व अधिकारियों के परिसरों सहित दिल्ली और मुंबई में लगभग सात स्थानों पर तलाशी चल रही है।

भारत की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी रही जेट एयरवेज ने  नकदी की भारी कमी और बढ़ते कर्ज के कारण अपना परिचालन निलंबित कर दिया था। लंबी दिवालिया प्रक्रिया के बाद  जालान-कलरॉक के कंसोर्टियम ने एयरलाइन का अधिग्रहण किया था। आरोप है कि गौरांग आनंद शेट्टी और अधिकारियों की मिलीभगत से केनरा बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मैसर्स जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के खातों में किए गए फॉरेंसिक ऑडिट में धन के डायवर्जन और साइफन जैसी धोखाधड़ी का पता चला था

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.