सहायक अध्यापक की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 13.50 लाख, जार्जटाउन थाने में तीन के खिलाफ रिपोर्ट हुई दर्ज

प्रयागराज। सहायक अध्यापक की नौकरी लगवाने के नाम पर शिव प्रकाश सिंह से 13 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस ने जैतवारडीह थरवई निवासी पुरुषोत्तम लाल, उसके बेटे पुष्पेंद्र कुमार व अवकाश विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। इससे पहले पुरुषोत्तम के विरुद्ध थरवई थाने में भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

छिवैया झूंसी निवासी शिव प्रकाश का आरोप है कि वर्ष 2017 में प्रदीप कुमार के माध्यम से पुष्पेंद्र उसके पिता समेत अन्य से मुलाकात हुई थी। इसी बीच उन्होंने तिलक शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल अल्लापुर में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी लगवाने की बात कही। यह भी कहा कि उसके भाई ओम प्रकाश की भी नौकरी लगवा दी जाएगी और कुल 20 लाख रुपये लगेगा।

बीएसए, शिक्षा निदेशालय और शासन को नकद पैसा देना पड़ेगा। इसके बाद कई बार में 13 लाख 50 हजार, शैक्षणिक अभिलेख और फोटो ली गई। कुछ दिनों बाद जब नियुक्ति पत्र के बारे में पूछा तो पुष्पेंद्र टालमटोल करते हुए दूसरे स्कूल में नौकरी लगवाने की बात कही, मगर वहां भी नहीं लगी। बाद में पता चला कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.