पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं देने वाला रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर बर्खास्त
पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक प्रदीप एम कुरुलकर को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया। डीआरडीओ ने पाकिस्तानी जासूसों को सूचनाएं लीक करने के मामले में जांच के बाद यह कदम उठाया है। वहीं, अदालत ने वैज्ञानिक को नौ मई तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया।
डीआरडीओ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, हमारी जांच में यह साबित होने के बाद कि वह संवेदनशील सूचनाएं लीक कर रहे थे, वैज्ञानिक को प्रयोगशाला निदेशक के पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ अन्य एजेंसियों से सूचनाएं मिलने के बाद डीआरडीओ ने जांच शुरू की थी। उन्हें अन्य ऑफिस से संबद्ध किया गया था।
कुरुलकर 2022 से ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में था। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कुरुलकर को सरकारी गोपनीयता कानून के तहत पुणे से गिरफ्तार किया था। यह हनीट्रैप में फंसाकर गोपनीय जानकारी जुटाने का मामला है। पाकिस्तान की महिला खुफिया एजेंट ने व्हॉट्सएप के जरिये आरोपी से संपर्क किया था और तभी से वे व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो कॉल के जरिये लगातार संपर्क में थे। एटीएस अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान कुरुलकर ने माना कि उसने महिला के साथ वीडियो चैट की थी।