शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक 18 जनवरी को, कमेटी गठित की गई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में तैनात 1.40 लाख शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि समेत विभिन्न मांगों के समाधान के लिए शासन ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी की उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ 18 जनवरी को बैठक होगी।

शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी, इसके बाद आगे का निर्णय होगा। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने एससीईआरटी निदेशक सरिता त्रिपाठी से भी मुलाकात की।

मुलाकात करने वालों में प्रदेश महामंत्री सुशील यादव, रमेश चंद्र मिश्रा, अरविंद वर्मा, हरनाम सिंह, संजय यादव, रामसेवक पाल शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.