पुरानी रंजिश के चलते चाकू घोंपकर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश जारी
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर इलाके में 20 साल के युवक की पुरानी रंजिश की वजह से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गाजियाबाद के लोनी इलाके के रहने वाले माहिर उर्फ इमरान पुत्र मोहम्मद शहजाद के रूप में हुई है।
माहिर का शव भागीरथी विहार स्थित लाखन चौक के पास सड़क पर पड़ा था। मौके पर शव के पास खून से सना चाकू मिला। क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।
मृतक पहाड़गंज दिल्ली में एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान में काम करता था। मृतक माहिर का फैजल और उसके साथियों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके चलते उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। फैजल का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।