पिता के डांटने से नाराज 11वीं के छात्र ने मालगाड़ी से कट कर दे दी जान, सोशल मीडिया से हुई पहचान
यूपी के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में शनिवार को पिता के डांटने से नाराज 11वीं के छात्र ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। रेलवे स्टेशन से डेढ़ सौ मीटर दूर ओवरब्रिज के पास शव मिला। सोशल मीडिया की मदद से पुलिस ने मृतक की पहचान कराई।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के महलकपुर निजामपुर निवासी अमित कुमार 11वीं का छात्र था। पिता गजब सिंह गांव में ही दूध का व्यापार करते हैं। परिवार में मां प्रवेश, भाई अनिल कुमार, चिंटू और बहन शीतल है। शुक्रवार को पिता ने किसी बात को लेकर अमित को डांट दिया था।
इससे अमित नाराज हो गया था। इसके बाद मां ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने मां की एक नहीं सुनी और अपने कमरे में जाकर सो गया। शनिवार को पिता व भाई अपने अपने काम पर निकल गए। वहीं अमित परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकल गया और मालगाड़ी के आगे कूद गया।
मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अगवानपुर चौकी और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल किए। गांव के एक युवक ने फोटो देखकर उसकी पहचान की और परिजनों को जानकारी दी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।