ई-रिक्शा चालक ने आत्महत्या करने से पहले रोते हुए बनाया वीडियो, कहा- चार लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी
यूपी के बदायूं के फैजगंज बेहटा इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया, जिसमें चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
फैजगंज बेहटा इलाके में शुक्रवार रात 30 वर्षीय युवक सौरभ शर्मा ने फंदे से लटककर जान दे दी। वह चंदौसी में हनुमान गढ़ी कॉलोनी का रहने वाला था। वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। वह शुक्रवार फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी गांव में आया था। यहां उसने एक बाग में जाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह लोगों ने उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने युवक के परिवारवालों को बुला लिया। उसका शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है।
सौरभ शर्मा ने आत्महत्या करने से पहले रात में सड़क पर चलते हुए वीडियो बनाया। इसमें वह रोते हुए दिख रहा है। वह कहता है कि दिलीप, बल्लू किस्त वाले, हिमांशु, हल्दिया इन चार लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मेरे घरवाले रोटी के लिए मोहताज है। रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक काफी परेशान था।