सीएम योगी का मुरादाबाद दौरा आज, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, किसानों का होगा सम्मान
मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद के बिलारी आएंगे। वह वहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दिन में करीब 12 बजे विमान से बरेली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। बरेली से बिलारी तक का सफर वह हेलिकॉप्टर से पूरा करेंगे। बिलारी में लगभग एक घंटा रहने के बाद वह दोपहर 1:35 बजे हेलिकॉप्टर से नजीबाबाद रवाना होंगे।
किसान सम्मान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी प्रदेश के 18 किसानों को भी में सम्मानित करेंगे। इसमें मुरादाबाद मंडल के नौ किसान शामिल हैं। सबसे अधिक एक-एक लाख के पुरस्कार की राशि संभल के फईम और रामपुर जिले के दो किसान अमित वर्मा एवं रामलाल को मिलेगा।
संभल जिले के पत्था निवासी फईम को मक्का उत्पादन में अधिक उपज के लिए एक लाख का पुरस्कार मिलेगा। पत्था के रहने वाले अनिश को दूसरा 75 हजार रुपये का पुरस्कार मक्का उत्पादन के लिए दिया जाएगा। रामपुर जिले के पुरैनिया जदीद निवासी रामलाल और प्रेमवती पत्नी भीमसेन ने उर्द उत्पादन में सफलता हासिल की है।
रामलाल को एक लाख और प्रेमवती को 75 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। प्राकृतिक खेती में अच्छा उत्पादन करने पर बिजनौर जिले के शरद कुमार सिंह 75 हजार रुपये से पुरस्कृत होंगे। मुख्यमंत्री मुरादाबाद जिले के खानपुर मुज्जफरपुर निवासी किसान सत्यवीर सिंह और गौरा शाहगढ़ निवासी महेंद्र सिंह को सात सात हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
दोनों किसानों ने धान उत्पादन में अच्छी उपज की है। मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत मुरादाबाद जिले के स्योडारा बिलारी निवासी वीरेश कुमार, आगरा जिले के हरिविलास और हापुड़ जिले के शाकरपुर निवासी हरविंदर सिंह ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की जाएगी। अलीगढ़ जिले के प्रताप सिंह को अरहर उत्पादन करने में 50 हजार रुपये मिलेंगे।
सहारनपुर जिले के रवींद्र कुमार को उर्द की बेहतर उपज करने में 50 हजार और इसी जिले की ममता चौहान को जैविक सब्जियों के उत्पादन में बेहतर उपज करने पर 50 हजार का पुरस्कार मिलेगा। हापुड़ जिले पंकज कुमार त्यागी को श्री अन्न उत्पादन के मामले में 75 हजार और ज्ञानेंद्र सिंह को 50 हजार से पुरस्कृत किया जाएगा। मेरठ जिले के किठौर निवासी ध्रुव सिंह को संरक्षित खेती करने के मामले में एक लाख का पुरस्कार मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में रेंज के छह किसान सम्मानित होंगे। इनमें बिजनौर जिले के धामपुर इब्राहिमपुर लाल निवासी दोदराज सिंह, मिलक मुकीमपुर निवासी यशवंत सिंह, झिलमिला निवासी कृष्णपाल सिंह, दीतनपुर निवास गोविंद सिंह, निथलपुर निवासी वीरेंद्र सिंह और जलालपुर छोईया निवासी ग्यासराम शामिल हैं।