14 से 22 जनवरी तक के लिए जारी किए गए निर्देश, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यूपी के हर मंदिर में गूंजेगा ‘जय सिया राम’
लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने निर्देश जारी किए हैं कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक प्रदेश के सभी आध्यात्मिक केंद्र व मंदिरों में रामकथा व रामायण सहित भजन-कीर्तन का लगातार आयोजन किया जाए।
मंदिरों में वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्री राम के आदर्शों का प्रचार कर दीप प्रज्वलन किया जाए। उन्होंने सुंदरकांड का पाठ कराने के भी निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में जिलों के लिए तैयार की गई कार्य योजना से जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर निकायों में नगर संकीर्तन का आयोजन कराने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि रथ व एव कलश यात्राएं निकाली जाएं।
संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए चयनित किया जाए। उन्हें संस्कृति विभाग भुगतान करेगा। जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रमों की श्रंखला को बनाए रखने के लिए समय रहते मंदिरों का चयन कर लिया जाए।जिला तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया जाए। चयनित मंदिरों की सूची पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं।