नाबालिग ने देशभर में की लाखों की ठगी, ऐसे बनाता था लोगों को शिकार

शाहदरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने देशभर के कई लोगों से ठगी के आरोप में 15 साल के नाबालिग को मथुरा के एक गांव से दबोचा है। आरोपी फेसबुक और व्हाट्सएप से पीड़ितों की प्रोफाइल फोटो चुरा लेता था।

इसके बाद फोटो के आधार पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पीड़ित के रिश्तेदारों और परिजनों से बीमार होने की बात कहकर रुपये मांगता था। परिजनों को लगता था कि करीबी मुसीबत में है, इसलिए वे ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर देते थे। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं। खातों की पड़ताल से पता चला है कि आरोपी ने कुछ दिनों में  लोगों से आठ लाख रुपये ठगे हैं।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि  कृष्णा नगर निवासी नितिन कुमार मित्तल ने ठगी की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी थी।  किसी ने उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद रिश्तेदारों से नितिन बनकर रुपये मांगने लगा। आरोपी ने कहा कि नितिन बीमार हो गया है। ऐसे में रुपयों की सख्त जरूरत है। दो दिन में रुपये लौटा भी देगा। व्हाट्सएप पर मैसेज मिलने पर एक रिश्तेदार ने आरोपी के बताए खाते में 80 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। थाना प्रभारी विकास, इंस्पेक्टर अवधेश व अश्विनी कुमार व अन्यों की टीम ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी की सीडीआर और बैंक खातों की पड़ताल की। इसके बाद आरोपी को गांव मंडोरा, मथुरा से दबोच लिया।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह फेसबुक से पीड़ितों की जी-मेल आईडी लेता था। फेसबुक पर ज्यादातर लोग मोबाइल नंबर भी डालते हैं। उस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी जीमेल अकाउंट को खोल लेता था। बाद में वहां से पीड़ितों की कांटेक्ट लिस्ट कॉपी कर लेता था। इसके बाद पीड़ितों के मोबाइल नंबर से उनके व्हाट्सएप या फेसबुक से प्रोफाइल फोटो चोरी कर लेता था। बाद में उस फोटो के आधार पर पीड़ित का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों को व्हाट्सएप मैसेज करता था। रिश्तेदार या परिजन फर्जी अकाउंट को पीड़ित समझकर दिए गए बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कर देते थे। ऐसा आरोपी देशभर के लोगों के साथ कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.