उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर भड़के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले-विपक्ष का आचरण असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य

लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्षी सांसदों के व्यवहार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के इस व्यवहार की निंदा की है।

इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा संसद परिसर में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक होने के साथ ही उनके कुसंस्कारों को भी दर्शाता है। संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति अहंकार और विद्वेष से परिपूर्ण यह कृत्य अत्यंत ही शर्मनाक है। संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूं।

भारतीय जनता पार्टी  की प्रवक्ता चारू प्रज्ञा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए बुधवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की आलोचना की और कहा कि विपक्षी सांसद इस घटना के लिए माफी भी नहीं मांग रहे हैं।

मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी संसद की सीढ़ियों पर निलंबित विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ के तौर-तरीकों की नकल करते दिख रहे हैं। चारू प्रज्ञा ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, इन सभी सांसदों ने संसद में हंगामा किया और इसके लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। वे अपना मनोरंजन कैसे करना चाहते हैं? मजाक करके, हमारे उपराष्ट्रपति की नकल करके?

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.