इंस्टाग्राम बना ठगी का अड्डा, अमेजन और फ्लिपकार्ट में जॉब के नाम पर लगाया जा रहा चूना

नई दिल्ली: भारत में इंस्टाग्राम स्कैम का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। तमाम कंपनियों में हो रही छंटनी के बाद ये ठग लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। ये ठग इंस्टाग्राम पर जॉब के लिए विज्ञापन दे रहे हैं और ये विज्ञापन इस तरीके से दिए जा रहे हैं कि लोगों को इसमें मेहनत कम और फायदा अधिक नजर आ रहा है। ये ठग लोगों को इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज के जरिए भी लोगों से जॉब के लिए संपर्क कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ये ठग लोगों को जॉब देने के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट और नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ब्रांड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर जॉब के लिए दिए जाने वाले इन विज्ञापन में दावा किया जा रहा है कि काम बहुत ही कम है, लेकिन पैसे खूब मिलेंगे। इसके बाद ये साइबर ठग लोगों से ऑनलाइन एक फॉर्म भरवा रहे हैं जिसमें लोगों से उनके बैंक अकाउंट जैसी महत्वपूर्ण और निजी जानकारी मांगी जा रही है। लोगों से आधार कार्ड जैसी आईडी भी मांगी जा रही है।

लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर फर्जी क्रेडिट और डेबिट कार्ड तैयार किए जा रहे हैं और लोगों के बैंक अकाउंट खाली किए जा रहे हैं। ये ठग लोगों को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके शानदार विकेंड ट्रिप की भी लालच दे रहे हैं। इसके बाद वे जॉब के लिए एक टोकन मनी मांगते हैं।

इसी दौरान लोगों से ठगी होती है। भोले-भाले लोग ये नहीं समझ पाते हैं कि उनके यूपीआई अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं या फिर पैसे मांगने के लिए रिक्वेस्ट आया है। ये ठग लोगों से पैसे के लिए रिक्वेस्ट करते हैं और यूपीआई पिन डालने के लिए कहते हैं।

यदि आपको भी इंस्टाग्राम या किसी अन्य साइट पर इस तरह का कोई एड दिखता है तो उस अकाउंट को जरूर चेक करें कि वह फर्जी या है असली। इस तरह के फेक अकाउंट की स्पेलिंग गलत होती है। अकाउंट से शेयर किए गए कंटेट की तारीख भी जरूर चेक करें। इससे आपके फर्जी अकाउंट को पहचानने में मदद मिलेगी। किसी भी कीमत पर किसी को पैसे ट्रांसफर ना करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.