झांसी में छठी की छात्रा से सातवीं के दो छात्रों ने किया समूहिक दुष्कर्म, रिपोर्ट हुई दर्ज

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। वारदात को सातवीं कक्षा के दो छात्रों ने अंजाम दिया। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

झांसी से थाना बम्होरी कला के अंतर्गत आने वाले एक गांव के स्कूल में छठी में पढ़ने वाली दस वर्षीय छात्रा के साथ सातवीं के दो छात्रों ने दुष्कर्म किया। रोते-बिलखते घर पहुंची छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

इसके बाद परिजनों ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। बम्होरी कला थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया कि गांव के विद्यालय में किसान की बेटी छठी में है, जबकि उसी गांव के करीब 13 वर्षीय दो छात्र सातवीं में हैं।

छात्रा घर के बाहर खेलने निकली तो आरोपी छात्र उसे बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में ले गए। यहां दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:27