अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या, आरोपी फरार, बेटा बोला- आए दिन होता था विवाद

यूपी के महोबा जिले में कोतवाली चरखारी के रिवई गांव में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच करते हुए शव को कब्जे में लिया है।

मृतका के बड़े पुत्र ने बताया कि माता-पिता के बीच एक पखवाड़े से आए दिन विवाद होता था। दिनदहाड़े हत्या की घटना होने से गांव में सनसनी का माहौल है। रिवई गांव निवासी पप्पू श्रीवास खेती-किसानी के साथ गांव में किराना की दुकान किए है।

एक माह से उसे पत्नी कौशल्या पर किसी से अवैध संबंध होने का शक था। इसको लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद होता था। शनिवार की दोपहर कौशल्या घर से खेत के पास स्थित पशुबाड़े गई थी। तीनों बच्चें सुजान, दीपू व रक्षा विद्यालय पढ़ने गए थे।

इसी दौरान पति भी पशुबाड़े पहुंच गया और पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गले में एक के बाद एक कई प्रहार किए जाने से महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। शाम चार बजे बच्चें घर पहुंचे।

माता-पिता के न मिलने पर बड़ा पुत्र सुजान पशुबाड़े गया। जहां मां का शव पशुबाड़े के बाहर पड़ा था। गले में कुल्हाड़ी से हमले के निशान थे। बड़े पुत्र ने बताया कि 15 दिन से घर में आए दिन माता-पिता के बीच विवाद होता था, जिससे दोनों तनाव में रहते थे।

सूचना मिलते ही अपर एसपी सत्यम और कोतवाली प्रभारी गणेश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। अपर एसपी ने बताया कि पति पप्पू श्रीवास अपनी पत्नी पर शक करता था। इसी वजह से उसने पत्नी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.