इन दो ब्राउजर्स के यूजर्स हैं हैकर्स के निशाने पर,सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

नई दिल्ली : इंडियन कंप्यटूर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक बार फिर से दो प्रमुख ब्राउजर के लिए हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। CERT-In ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज  ब्राउजर हैकर्स के निशाने पर हैं। इन दोनों यूजर्स के डाटा किसी भी वक्त लीक हो सकते हैं।

CERT-In ने गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में इन बग की पहचान CIVN-2023-0361 और CIVN-2023-0362 के रूप में की है। CERT-In ने कहा है कि जो भी यूजर गूगल क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अपने ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें।

यह बग लाइनेक्स और मैक पर गूगल क्रोम के वर्जन v120.0.6099.62 और इससे पहले वाले वर्जन में बग है। वहीं विंडोज यूजर्स को क्रोम के वर्जन 120.0.6099.62/.63 और इससे पहले वाले को अपडेट करने की सलाह दी गई है। जो यूजर्स एज ब्राउजर के वर्जन 120.0.2210.61 से पुराने वर्जन को यूज कर रहे हैं वो हैकर्स के निशाने पर हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.