ट्रैफिक सिपाही को बीच चौराहे पर कार सवार युवकों ने लात-घूसों से पीटा, तीन गिरफ्तार
लखनऊ: खुर्रमनगर चौराहे में गलत दिशा से आ रही कार को ट्रैफिक सिपाही को रोका। इस पर कार सवार तीन युवकों ने सिपाही से गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपी ने उसको गिरेबान पकड़ लिया और मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रैफिक पुलिस लाइन में सिपाही लोकेंद्र सिंह तैनात है। उनकी ड्यूटी खुर्रमनगर में थी। इसी बीच जगरानी अस्पताल की तरफ से एक कार गलत दिशा से आ रही थी। सिपाही लोकेंद्र सिंह ने रुकने का इशारा किया। इस पर कार सवार तीन युवक उतरे और गाली गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर वर्दी का कॉलर पकड़ लिया और लात- घूसे और थप्पड़ मारने शुरु कर दिए।
पुलिसकर्मी से मारपीट देख लोग जमा होने लगे। इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और खुर्रमनगर चौकी प्रभारी मदद के लिए दौड़े। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम शुभम गौड़ निवासी बसेरा विहार गुडंबा, पीयूष गोस्वामी निवासी सीमांत नगर गुडंबा और अर्पित पाल निवासी प्रगति विहार गुडंबा बताया। सिपाही लोकेंद्र सिंह ने इंदिरानगर थाने में बृहस्पतिवार को सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, धमकी और गाली-गलौज की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के दौरान ही आरोपी का एक साथी मौके पर पहुंचा और शुभम की कार लेकर भाग निकला।