तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, हादसे में स्कूटी सवार वकील की मौत
लखनऊ में मडियांव के सीतापुर रोड पर भिठौली क्रासिंग के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार वकील लाल बहादुर को टक्कर मार दी। टक्कर से लाल बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस से मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मडियांव के रायपुर निवासी लालबहादुर पेशे से वकील है। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे स्कूटी से घर से कुछ कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान आईआईएम रोड की तरफ़ से तेज रफ्तार से आए डंपर ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी डंपर में फंस गई। जिससे लाल बहादुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर चौकी इंचार्ज अजीज नगर कर्ण प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।