रायबरेली में दो बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में घायल, एक के दाहिने तो दूसरे के बायें पैर में लगी गोली

यूपी के रायबरेली जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। इन दोनों बदमाशों के पास से एक लाख की नकदी, तमंचा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। घायल लुटेरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो घायल लुटेरे अंतरराज्यीय गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो टप्पेबाजी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे झपट्टी मजरे भवानीपुर गांव निवासी एवं सरसों की तेल पिराई के कारखाना संचालक कमलेश कुमार के साथ सलोन कस्बे में 28 नवंबर 2023 को दो लाख 10 हजार रुपये की टप्पेबाजी हो गई थी। पुलिस को घटना में शामिल लुटेरों की तलाश थी। रात करीब 11.15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो बदमाश हनुमानगंज नहरिया के पास छिपे हुए हैं। इस सूचना पर सलोन पुलिस और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर बदमाशों की तरफ से फायरिंग की गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की तरफ से तीन राउंड फायरिंग की गई।

पुलिस की फायरिंग में गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर बवकत गांव निवासी दिलीप कुमार वरुवार, मूडाढिया गांव निवासी राजेश कुमार को गोली लग गई। इसमें दिलीप के दाहिने पैर और राजेश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। सीएचसी के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया।

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक लाख की नकदी, घटना में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई है। दोनों अंतराज्यीय गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। यह रायबरेली के अलावा गोंडा समेत अन्य जनपदों में घूमकर टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों के आपराधिक इतिहास का ब्योरा पता लगाया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.