हंडिया-कोखराज हाईवे पर सरेआम पशु कारोबारी से 25 लाख की लूट, तमंचा लहराते हुए भागे पल्सर सवार
प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव के सामने हंडिया-कोखराज हाईवे पर पल्सर सवार बदमाशों ने पिस्तौल सटाकर कार सवार पशु कारोबारी से 25 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद पल्सर सवार बदमाश पिस्तौल हवा में लहराते हुए भाग निकले। घटना शनिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। हाईवे पर हुई इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर बदमाशों की खोजबीन में कई जगह नाकेबंदी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बा निवासी इश्तियाक अहमद पशु कारोबारी हैं। वह सुबह अपनी कार से कहीं जा रहे थे। हंडिया-कोखराज हाईवे के सर्विस लेन पर जैसे ही वह सोरांव थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव के सामने पहुंचे थे कि पल्सर सवार दो युवकों ने ओवर टेक कर उनकी कार रोक ली। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाशो ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल सटा दी। इसके बाद कार में रखा 25 लाख रुपये से भरा बैग लेकर पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले।
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कारोबारी के साथ ही आसपास दुकानदारों और राहगीरों से भी घटना की जानकारी ली। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन में कई जगह नाकेबंदी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला
इस मामले में डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती का कहना है कि घटना लूट की नहीं बल्कि टप्पेबाजी की है। पशु कारोबारी कार से जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप लगाया कि कारोबारी की कार से उन्हें टक्कर लगी। इसी दौरान कार में रखा ढाई लाख रुपये नगदी से भरा बैग उड़ा दिया गया।