प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़। रोडवेज बस की टक्कर से वेन्यू कार सवार एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। इनमें से कार चला रहे डेंटर व उनकी पुत्री की मौत हो गई। यह भीषण हादसा गुरुवार रात प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना के सराय आना देव के पास हुआ। कार के चालक को स्टेयरिंग काटकर निकालना पड़ा।
सुलतानपुर नगर कोतवाली के गबड़िया निवासी मो. इमरान डेंटर थे। अपनी पत्नी रुखसार को उनके मायके जेठवारा लोकापुर छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार में उनका बेटा 11 वर्षीय मो. जिबरान, नौ वर्षीय मो. फरहान, सात वर्षीय अरसलान, 10 वर्षीय बेटी खुशनुमा, छह वर्षीय आइशा के साथ ही इमरान के भाई शहबाज भी थे।
गाड़ी खुद इमरान चला रहे थे। गाड़ी जब सराय आना देव के पास मैनाथी कुंवर चंद्रावती डिग्री कालेज के सामने मोड़ पर पहुंची तो कानपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में फंसे लोगों को निकाला जाने लगा तो इमरान स्टेयरिंग व सीट के बीच चिपककर फंसे मिले। उनको निकालने के लिए गैस कटर मशीन से स्टेयरिंग को काटना पड़ा। सबको राजा प्रताप बहादुर अस्पताल लाया गया, जहां इमरान व उनकी बेटी आइशा को मृत घोषित कर दिया गया।