मस्जिद के मौलाना ने मासूम से किया दुष्कर्म, उर्दू की तालीम पाने जाती थी बालिका, आरोपी गिरफ्तार
यूपी के हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मस्जिद के एक कमरे में मौलाना ने उर्दू की तालीम लेने आई एक 11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। घर आई पीड़िता के बताने पर चाचा ने आरोपी के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के चाचा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बुधवार सुबह सात बजे उसकी 11 वर्षीय भतीजी घर से मस्जिद के एक कमरे में उर्दू पढ़ने गई। वहीं, मस्जिद के मौलाना मुंतज़िर आलम पुत्र रजाबुल हक उर्फ जैदुर रहमान निवासी कोचगढ़ थाना रउटा जिला पूनिया बिहार उसे बहला फुसलाकर मस्जिद के कमरे में ले गया।
इसके बाद दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बालिका घर वापस लौट कर आई और पूरी घटना अपनी मां को बताई। पीड़िता के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मौलाना शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि पीड़िता के चाचा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मौलाना बिहार से चार-पांच साल पूर्व मस्जिद में आया था। यहां वह मुस्लिम समाज के बच्चों को पढ़ाता था। पीड़िता के पिता ने बताया कि समाज की रजामंदी से पांच साल पूर्व मौलाना को मस्जिद में पढ़ने के लिए 30 हजार रुपये महीने पर रखा गया। वहीं शिक्षक आज भक्षक बन गया।
पीड़िता अपने दस वर्षीय भाई के साथ मस्जिद गई थी। जिस पर मौलाना ने भाई को बाहर पढ़ने कोे बैठा दिया और पीड़िता को अपने कमरे में ले जा घटना को अंजाम दिया।