69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा भाजपा मुख्यालय घेरने की कोशिश, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 19000 सीटों पर हुए आरक्षण गड़बड़ी से वंचित आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने शनिवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पर घेराव करने की कोशिश की। अभ्यर्थी गेट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनके गेट के पास पहुंचते ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद इन्हें खींचकर वहां से हटाया गया। इस प्रक्रिया में पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा।

बीते शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर इन अभ्यर्थियों के द्वारा धरना देने की कोशिश की गई थी। नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने के दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक व धक्कामुक्की हुई थी। खींचतान व धक्कामुक्की में गर्भवती अभ्यर्थी रमा यादव बेहोश हो गईं। वहीं एक महिला अभ्यर्थी के कपड़े फट गये। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को जबरन बस में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.