फ्लैट में मिला एनआरआई के बेटे का सड़ा हुआ शव
नोएडा के सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार के एक फ्लैट में म एनआरआई के बेटे ध्रुव बाली का शव मिला। शव दो-तीन दिन पुराना है। ध्रुव ड्रग्स लेने का आदी था। तीन-चार दिनों से मां से बात नहीं होने पर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया तो क्षत-विक्षत शव मिला। मौके से पुलिस को सिरिंज और कुछ दवाइयां मिली हैं
ध्रुव जलवायु विहार के एल ब्लॉक के फ्लैट में मां के साथ रहते थे। वह गुरुग्राम की एयर टिकट बुकिंग कंपनी में नौकरी करते थे और ड्रग्स लेने के आदी थे। ध्रुव की मां एक सप्ताह पहले मुंबई स्थित अपने घर गई थीं। तीन-चार दिन से उनकी बेटे से बात नहीं हुई थी। इस पर उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर फ्लैट में जाकर देखने के लिए कहा
जब पड़ोसी फ्लैट के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़कर जब पड़ोसियों ने देखा तो कमरे में ध्रुव का शव पड़ा था। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है। मामले की जांच की जा रही है
ध्रुव के पिता अमेरिका में रहते हैं और वहीं नौकरी करते हैं। ध्रुव और उनकी मां भी पहले अमेरिका में रहते थे। अमेरिका में ही ध्रुव को ड्रग्स की लत लग गई थी। इस कारण पिता ने ध्रुव और उसकी मां को भारत भेज दिया, ताकि बेटे को ड्रग्स की लत से छुटकारा मिल जाए। इसके बाद दोनों मां-बेटे नोएडा में रह रहे थे। अविवाहित ध्रुव अकेलेपन का भी शिकार थे।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि ध्रुव के फ्लैट से ड्रग्स नहीं मिला, लेकिन सिरिंज और दवाइयां मिली हैं। आशंका जताई जा रही है कि दवा के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसके बारे में पता चलेगा।
ध्रुव ड्रग्स लेने के आदी थे तो नोएडा में उसे ड्रग्स कहां से मिल रहा था। उसकी सप्लाई कहां से की जाती थी। पुलिस भी ड्रग्स सप्लाई के बारे में पता लगा रही है। इसके लिए ध्रुव के मोबाइल की भी जांच करेगी।
ध्रुव की मां जब से मुंबई स्थित अपने घर गई थीं, तभी से बेटे से व्हाट्सएप चैट और कॉलिंग से संपर्क में रहती थीं, लेकिन चार दिन पहले से ध्रुव से व्हाट्सएप चैट पर जवाब नहीं मिला। तीन दिन तक जब मां की बेटे से बात नहीं हुई तो उन्होंने पड़ोसियों से संपर्क किया।