लव जिहाद पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग आज, पांच मई को होगी रिलीज

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में विवेकानंद विचार मंच ने मंगलवार यानी दो मई को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग की कॉल दी है। फिल्म केरल के ‘लव जिहाद’ और ‘केरल जेहाद मॉडल’ विषय पर आधारित है। फिल्म पांच मई को देशभर में रिलीज होनी है।

जेएनयू कैंपस स्थित कन्वेंशन सेंटर में शाम चार बजे ‘द केरला स्टोरी’ की स्क्रीनिंग की कॉल दी गयी है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगू और मलयालम भाषा में रिलीज होनी है। फिल्म के माध्यम से हिंदू लड़कियों के मुस्लिम धर्म में परिवर्तित करने से लेकर 1300 लड़कियों के गायब होने, आईएसआईएस तक पहुंचाना आदि विषयों को हाइलाइट किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.