कांची कामकोटि पीठाधीश्वर पहुंचे संगमनगरी, 20 नवंबर को होगा शंकराचार्य का नागरिक अभिनंदन

प्रयागराज: कांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती बृहस्पतिवार की देर शाम प्रयागराज पहुंचे। यहां मिंटो पार्क स्थित पारेरहाट भवन में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेयी के साथ भक्तों ने शंकराचार्य का स्वागत किया। पूर्व पार्षद राजेश केसरवानी ने बताया कि कांची कामकोटि पीठाधीश्वर अगले कुछ दिन प्रयागराज में ही सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेंगे।  वाराणसी, अयोध्या होते उनका प्रयागराज आगमन हुआ है। शंकराचार्य का रात्रि प्रवास पारेरहाट भवन में ही रहेगा। इसके पूर्व बांगड़ धर्मशाला के पास उनका आमजनों की ओर से स्वागत किया गया।

पूर्व पार्षद ने बताया कि कांची कामकोटि पीठाधीश्वर अशोक बाजपेयी के आवास पर पूजन के साथ विशिष्टजनों से भेंट कर अपना आर्शीवाद देंगे। 20 नवंबर को राजर्षि टंडन मंडपम हॉल में शंकराचार्य का नागरिक अभिनन्दन होगा। 23 नवंबर को पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय राजेन्द्र कुमारी बाजपेयी के रामबाग आवास पर तिरुपति ट्रस्ट से भगवान तिरुपति बाला जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में वह शामिल होंगे। इसके बाद मिंटो पार्क के पास पारेरहाट भवन में शाम को भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

शंकराचार्य के प्रयागराज आगमन पर  विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, रमणी-शास्त्री, मधु चकहा, कृष्ण कुमार पाठक, अवधेश द्विवेदी, लाल मणि पान्डेय, सारिका शर्मा, अमिता गुप्ता, बबली साहू, कृपा शंकर उपाध्याय, योगेश दुबे, विनोद सिंह आदि ने स्वागत किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.