मौलाना तौकीर रजा खान नजरबंद, मस्जिद के बाहर पहरा; फलस्तीन में मारे गए लोगों के लिए दुआ का किया था एलान
यूपी के बरेली में शुक्रवार को नौ महला मस्जिद में सामूहिक दुआ से पहले ही मौलाना तौकीर रजा खान को घर में नजरबंद कर दिया गया है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने फलस्तीन में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक दुआ करने का एलान किया था। इसको देखते हुए नौ महला मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। आसपास के रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। मौलाना तौकीर रजा खां और उनके साथियों के घरों के बाहर भी पुलिस का बड़ा पहरा है।
मौलाना तौकीर रजा खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि बरेली पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमानों का केंद्र है। इस वजह से दुनिया में कही भी जुल्म हो रहा हो तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसके खिलाफ आवाज उठाएं। लोगों की मदद करें। अगर कुछ नहीं कर सकते तो उन के हक में दुआ करें।
उन्होंने कहा कि इस्राइल की ओर से फलस्तीन में लगातार हमले किए जा रहे हैं। हमने 17 नवंबर को इस्लामिया मैदान में पीड़ितों के हक में दुआ रखी थी, मगर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। हम अमन पसंद लोग प्रशासन से कोई टकराव नहीं चाहते हैं। इसलिए अब नौ महला मस्जिद में दोपहर 2:30 बजे दुआ की जाएगी। सरकार से मांग की है कि इस्राइल से संबंध समाप्त करें।