शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान पलभर में राख
वाराणसी में भेलूपुर थानाक्षेत्र के मदनपुरा के ताड़तल्ला में सोमवार की देर रात आग लगने में घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन संकरी गली में मकान होने और आग की लपटें तेज होने की वजह से उनको भी परेशानी झेलनी पड़ी।
ताड़ तल्ला में असलम के घर में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को देने के साथ ही संबंधित विद्युत उपकेंद्र को भी दी। सबसे पहले क्षेत्र की बिजली कटवाई गई, इसके बाद दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी की वजह से शार्टसर्किट हो गई। जिस जगह पर आग लगी है, उस मकान तक केवल दो पहिया जाने का ही रास्ता है। इसी कारण दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी