दिल्ली के शकरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, महिला की नहीं बच सकी जान; परिवार ने बालकनी में काटी रात

दिल्ली के शकरपुर एफ ब्लॉक में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां तेज आग लग गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

तारों में शॉट सर्किट होने से घर में आग लग गई थी। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।इसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि वह एक बुजुर्ग की जान नहीं बचा सके। आग लगने से घर में धुआं भर गया था, जिससे 55 वर्षीय अनिता का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।

आग की चपेट में आकर 10 लोग घायल हुए, ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी चार कार और 11 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गई हैं।

पीड़ित देव सिंह अधिकारी ने बताया है कि रात करीब 12:30 बजे उन्हें पता चला कि फ्लैट में आग लग गई है। पूरा घर धुएं से भर गया था।

ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी, जो बढ़ते-बढ़ते चौथे फ्लोर तक पहुंच गई। नीचे आग लगी थी, तो वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपनी जान बचाने के लिए बालकनी में आ गए।

रात 12.30 से सुबह साढ़े चार बजे तक वह लोग बालकनी में ही रहे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के बाद उन्हें बगल वाले घर की छत से उतारा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.