एनटीपीसी की तीन यूनिटें बंद, 630 मेगावाट बिजली उत्पादन घटा, बिजली की मांग न होने का दिया तर्क
रायबरेली: एनटीपीसी परियोजना में यूनिट ए, दो व पांच बंद कर दी गईं, जिससे परियोजना में 630 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया। परियोजना के जिम्मेदारों ने बिजली की मांग कम होने के चलते यूनिट बंद करने की बात कही है।
एनटीपीसी परियोजना में यूनिट नंबर एक, दो, तीन, चार व पांच से 210-210 मेगावाट व जबकि छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट सहित कुल 1550 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता है। परियोजना में बनने वाली बिजली उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर राज्यों को भेजी जाती है।
परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया बिजली की मांग कम होने के चलते उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर के निर्देश पर यूनिटें बंद की गई हैं। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की कमी के चलते यूनिटें बंद की गई है लेकिन परियोजना अधिकारियों ने इससे इनकार किया है