बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक
यूपी के अलीगढ़ में अतरौली तहसील के पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव मधूपुर निवासी दंपती को ट्रक ने रौंद दिया। इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव मधूपुर निवासी नेम सिंह नोएडा के बहरामपुर में सिलाई का कार्य करते थे। पत्नी सत्यवती व बच्चे भी उनके साथ ही नोएडा में रहते थे। दीपावली पर बेटी रोली व बेटा हिमांशु दो दिन पहले ही चाचा के साथ गांव आ गए थे। सत्यवती के साथ नेम सिंह बीती रात बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।
गभाना के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक नेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार गंभीर घायल सत्यवती देवी को अलीगढ़ में जेएन मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया। पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे की सूचना पर पूर्व प्रधान रामप्रकाश बघेल सहित तमाम लोग अलीगढ़ पहुंच गए। नेम सिंह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव में हादसे की सूचना से मातम छा गया। जिला पंचायत सदस्य डॉ पुष्पेंद्र लोधी सहित कई लोग गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।