जीजा ने दोस्त के साथ की थी दरिंदगी, बेहोशी की हालत में बाग में मिला था शव
सिद्धार्थनगर में जीजा और उसके दोस्त की हैवानियत का शिकार हुई युवती सोमवार को 60 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गई। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने युवती की बेरहमी से पिटाई की थी जिससे वह बेहोश हो गई थी। सिर में गंभीर चोट लगने से वह कोमा में चली गई थी। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में उसे भर्ती कराया गया था। हैवानियत के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 29 अप्रैल की सुबह बाग में एक युवती बेहोशी की हालत में मिली थी। जांच में पता चला कि युवती के साथ उसके सगे जीजा ने गांव के एक युवक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था। अपनी करतूत को छिपाने के लिए आरोपियों ने युवती की बेरहमी से पिटाई की थी, ताकि वह मर जाए। आरोपी उसे मरा समझकर बाग में छोड़ गए थे।
बेहोशी की हालत में युवती को पहले जिला अस्पताल लाया गया था, वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। आईसीयू में रखकर युवती का इलाज किया जा रहा था। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से वह कोमा में चली गई थी। जिंदगी और मौत से जूझते उसने 60 घंटे बाद दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद बताया कि मेडिकल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही मौत की असली वजह भी पता चल सकेगी। मामले की जांच की जा रही है।