आगरा में धनतेरस पर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, कमरे का ताला बंद कर भागा कातिल, ऐसे हाल में मिली लाश; हुई थी दूसरी शादी
आगरा: पत्नी को पंचायत में लिखित में राजीनामा करके घर लाने के 20 दिन बाद पति ने हत्या कर दी। पत्नी के शव को ताले में बंद कर फरार हो गया। कमरे में शव बंद रहा। शुक्रवार को स्वजन को फोन पर हत्या की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। स्वजन ने थाने पहुंच पुलिस को सूचना दी, एसीपी मयंक तिवारी मौके पर पहुंच गए।
हरीपर्वत के नगला छिद्दा की रहने वाली 30 वर्षीय चित्रा का पति से तलाक हो गया था। वह बेटे के साथ रहती थीं। कमला नगर के इंद्रा नगर निवासी जूता कारीगर हेमंत की पत्नी की नवंबर 2022 में प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। हेमंत और चित्रा की आठ महीने पहले मुलाकात हुई। दोनों ने इस वर्ष एक मई को शिव मंदिर में शादी कर ली।
शादी के कुछ महीने बाद ही हेमंत ने चित्रा से मारपीट शुरू कर दी। इस पर वह हेमंत से अलग अपने मायके में आकर रहने लगी। पति द्वारा उत्पीड़न करने का प्रार्थना पत्र अधिकारियों के यहां दिया था। इस पर हेमंत 19 अक्टूबर को पंचायत बुला चित्रा को दोबारा परेशान नहीं करने का आश्वासन दिया। दोनों परिवारों की पंचायत में हेमंत ने चित्रा को सही तरीके से रखने का शपथ पत्र दिया। इसके बाद उसे घर ले आया था।
एसीपी हरीपर्वत सर्किल मयंक तिवारी ने बताया कि हेमंत और चित्रा के बीच दोबारा विवाद हो गया था। हेमंत ने मारपीट के बाद चुनरी से चित्रा का गला घोंट दिया। बेड पर शव के ऊपर कंबल डालने के बाद कमरे में ताला लगाकर भाग गया। दोनों घर में अलग कमरे में रहते हैं, इसलिए स्वजन को हत्या और हेमंत के भागने का पता नहीं चला।
हेमंत ने शुक्रवार को स्वजन को फोन किया और कहा कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। कमरे का ताला खोलकर देखो, शव बेड पर पड़ा है। स्वजन ने ताला खोला तो शव बेड पर मिला, चित्रा के चेहरे पर मारपीट के निशान थे। गले में चुनरी का फंदा कसा हुआ था। एसीपी ने बताया कि आरोपित हेमंत की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।