पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक: पति की शर्त ! साथ रहना तो भाई – बहनोई से करो हलाला

बांदा जिले में तीन तलाक और हलाला का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शौहर ने पहली बार घर पहुंचकर तलाक दिया। इसके बाद दूसरी बार फोन पर तीन तलाक दिया। अब शर्त रखी है कि बड़े भाई और बहनोई दोनों से हलाला करोगी, तभी साथ रखूंगा

साथ ही धमकाया कि कहीं शिकायत की, तो जान से मार दूंगा। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीनगर की युवती का निकाह  जुलाई 2015 को पैलानी थानाक्षेत्र के सबादा गांव निवासी अली मोहम्मद से हुआ था।

ससुरालीजन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहे। निकाह के सालभर के अंदर शौहर सऊदी कमाने चला गया। शौहर के जाते ही ससुरालियों ने प्रताड़ित और मार-पीटकर घर से निकाल दिया। करीब चार साल से पीड़िता मायका में है।

सऊदी से वापस आने पर वह भाभी और बहनोई को लेकर गायत्रीनगर पहुंचा, जहां गालीगलौज करते हुए बीवी को तीन तलाक कह दिया। दूसरे दिन फोन पर तीन तलाक दिया। अब शर्त रखी है कि दोबारा साथ रहना है तो बड़े भाई और बहनोई से हलाला करना होगा। धमकाया कि अगर कहीं शिकातय की तो जान से मार दूंगा।

पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति, उसके बड़े भाई नूर मोहम्मद, जेठानी, बहनोई इसरत खान निवासी आलमपुर बबेरू के खिलाफ उत्पीड़न, गालीगलौज, धमकी और मुस्लिम महिला विवाह अधिकारों की सुरक्षा की धारा में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.