पड़ोस में रहने वाले युवक ने घर में घुसकर युवती को दबोचा, विरोध पर हाथ और गाल में काटा, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

यूपी के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक शादीशुदा युवक दीवार फांदकर युवती के घर में घुस गया और उसे बदनीयती से दबोच लिया। विरोध करने पर दांत से उसके गाल और हाथ पर काट लिया। इसके बाद युवती ने आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक आए दिन उसका पीछा करते हुए छेड़खानी करता है। उसकी दिसंबर में शादी तय है। सुबह वह घर पर अकेली थी। तभी छत की दीवार फांदकर युवक घर में घुसा और उसे दबोचकर जोर जबरदस्ती करने लगा। शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग निकला। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले भी युवक उसके घर में घुस आया था, तब उसे कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान किया था। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करती तो दोबारा ऐसी हरकत न करता।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.