लखनऊ में स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी, नौ बच्चे घायल; पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में सोमवार सुबह बक्शी का तालाब स्थित एसएस स्कूल की बस भीखा पुरवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार नौ बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
स्कूली बस सुबह भीखा पुरवा से बक्शी का तालाब स्थित एसएस स्कूल बच्चों को लेकर जा रही थी। तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई। जिसमें नौ बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।