सांप जैसा रोबोट हादसों में लोगों की बचाएगा जान, आईआईटी दिल्ली के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब ने बनाया

नई दिल्ली: देश में आए दिन भूंकप के झटकों के कारण विशेषज्ञ एक बड़े भूकंप के आने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में आईआईटी दिल्ली के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब ने मेक इन इंडिया ‘स्नेक रोबेट’ बनाया है। यह रोबेट भूकंप के बाद बड़ी-बड़ी बिल्डिंग के नीचे दबे लोगों को बचाने में मददगार साबित होगा। बिल्डिंग के नीचे दबे लोगों के बारे में जानकारी जुटाना रेस्क्यू टीम के लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यह स्नेक रोबेट सांप की तरह 360 डिग्री में रेंगता हुआ काफी गहराई या अंदर तक पहुंच सकता है, जहां पर अभी तक की तकनीक से पहुंचना संभव नहीं है

आईआईटी दिल्ली के 16वें ओपन हाउस में शनिवार को संस्थान के ही टेक्नोलॉजी इनवोशन हब (आईएचएफसी)ने अपनी अत्याधुनिक तकनीक और इनोवेशन को शोकेस किया। आईआईआईटी कांचीपुरम के छात्र और के आंत्रप्रिन्योर श्रीपद एम ने बताया कि उन्होंने भूकंप के बाद भवनों के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए स्नेक रोबेट तैयार किया है। यह रोबेट ढाई से तीन ईंच के होल से भूकंप से ध्वस्त भवन के अंदर जाएगा। 360 डिग्री से अपने चारों ओर का मुआयना करके अत्याधुनिक कैमरे से तस्वीर या वीडियो बाहर रेस्क्यू टीम को अंदर व्यक्ति के होने की जानकारी पहुंचाएगा। इससे बाहर रेस्क्यू टीम को अंदर कोई व्यक्ति हो तो तुरंत पता लगेगा, जिससे उसे बचाने में आसानी होगी।

श्रीपद एम ने बताया कि दूसरे चरण में रोबेट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग किया जाएगा। इससे यदि कोई सामने दीवार या पत्थर होगा तो वो उससे टकराएगा नहीं, बल्कि रुक जाएगा। अभी इसमें यह तकनीक न होने से टूटने का खतरा है। इसके पेटेंट पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि वर्ष 2025 तक यह पूरी तरह से एनडीआरएफ या डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम के पास प्रयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.