पति के नए कपड़े न दिलाने से नाराज पत्नी ने बेटे के सामने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पति को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कानपुर। सेन पश्चिमपारा क्षेत्र में पति के नए कपड़े न दिलाने से नाराज पत्नी ने पति को फोन कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने तुरंत पड़ोसियों को फोन कर घटना की जानकारी देकर जल्दी घर पहुंचने को कहा जब तक वह लोग पहुंचे महिला ने बेटे को कमरे के अंदर करके दरवाजा बंदकर फांसी लगा ली।
पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया, जहां महिला का शव फंदे पर लटकता मिला। वहीं बेटा जमीन पर रो रहा था। घटना के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। आवास विकास निवासी 23 वर्षीय जोया बेगम की शादी चार साल पहले सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र के दीनदयालपुरम तौधकपुर निवासी लोडर चालक हियादत उल्ला बेग से हुई थी। उसका ढाई साल का एक बेटा रेहान है।
पड़ोसी शाकिर और साबिर ने बताया कि दो दिन पहले जोया ने पति हिदायत उल्ला से नए कपड़े दिलवाने को कहा था। गुरुवार को पति बारादेवी में लोडर चलाने गए थे। इस दौरान जोया ने पति को फोन कर नए कपड़े खरीदकर लाने को कहा। इस पर उसने वेतन आने पर कपड़े लाने की बात कही इससे नाराज होकर जोया ने फंदा लगाकर आत्महत्या की धमकी देते हुए फोन काट दिया। इस पर हियादत ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी देकर तुरंत घर पहुंचने को कहा।
पड़ोसी जब घर पहुंचते तब तक जोया ने अंदर से दरवाजा बंद कर बेटे रेहान के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो जोया का शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। महिला के स्वजन का कहना है कि जोया ने परिवार से विरोध कर प्रेम विवाह किया था। परिवार को उससे कोई लेना देना नही है।