दिल्ली-एनसीआर में फिर लगे भूकंप के तेज झटके ,भूकंप की तीव्रता 6.4 रही, घरों से बाहर निकले सहमे हुए लोग

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके मबसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र नेपाल था और धरती करीब 20 सेकेंड तक कांपती रही। इतनी देर तक हुए कंपन से लोग घबरा गये और घरों से बाहर निकल आये। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने बताया कि करीब एक मिनट तक झटके महसूस किए गए। बहुमंजिली इमारतों में झटके महसूस होते ही नागरिक फ्लैट से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि काफी देर तक घर में रखा सामान हिलता देख वे डर गए। द्वारका सेक्टर-14 में रहने वाली हरसिमरत ने बताया, घर हिलने लगा, तो कुछ सेकंड समझने की कोशिश की। जब पता लगा कि भूकंप है, तो परिवार के साथ मैदान में आ गई

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.