दुबई से लखनऊ पहुंचा शख्‍स जूते के सोल में छ‍िपाकर ला रहा था 37 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर धरा गया

लखनऊ। जूते के सोल में पेस्ट के रूप में 37 लाख रुपये का सोना छिपाकर दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने पकड़ लिया।

कस्टम के अफसरों ने बताया कि तस्कर कुशीनगर का है। दुबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-1484 शाम 5:15 बजे उड़ान भरती है और अमौसी एयरपोर्ट पर रात 10:15 बजे पहुंचती है। यात्री मंगलवार सुबह ही दुबई पहुंचा था, जहां से रात में वापसी कर रहा था।

कस्टम को जब यह जानकारी मिली कि पैसेंजर ने सेम डे वापसी की फ्लाइट की हुई है तो उनका दिमाग ठिठका। टीम अलर्ट मोड में आ गई और जब पैसेंजर दुबई से लखनऊ पहुंचा तो उसकी गहन जांच व पूछताछ हुई, जिसमें जूते की सोल से सोना बरामद हुआ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.