मथुरा जंक्शन पर पंप हाउस की कोठरी में मिली युवती की निर्वस्त्र लाश

मथुरा जंक्शन के बंद पड़े पंप हाउस संख्या- एक में  सुबह 20 वर्षीय युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने हत्यारों को तलाशने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। एसएसपी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल का निरीक्षण किया।

सुबह मथुरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया के पास बंद पडे पंप हाउस में  युवती का नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला। युवती के शरीर के ऊपरी हिस्से पर तो कपडे़ थे लेकिन नीचे  कोई कपड़ा नहीं था।  मामला गैंग रैप के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है। सूचना पर एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए।

एसएसपी ने डॉग स्क्वॉड तथा फारेंसिक टीम को भी बुला लिया। डॉग स्क्वॉड ने वारदात स्थल के कई चक्कर लगाए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के अनुसार युवती का शव दो से तीन दिन पुराना है और उसके कपड़े इतने गंदे हैं कि कपड़ों का रंग भी ठीक तरह से पता नहीं चल पा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.