सूदखोर की दहशत से बच्चा बेचने को तैयार परिवार ने दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अखिलेश यादव ने किया ट्विट

यूपी के अलीगढ़  के महुआखेड़ा क्षेत्र के सूदखोर की दहशत में आए ई रिक्शा चालक परिवार द्वारा बेटे को बेचने के कदम से पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने  दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर कथित सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अब उसके खिलाफ विवेचना में सूदखोरी की धारा पर विचार किया जा रहा है।

महुआ खेड़ा के असदपुर कयाम स्थित नीहार मीरा स्कूल के पास रहने वाला राजकुमार ई रिक्शा चालक अपनी बेटी, बेटा व पत्नी सहित कंपनी बाग पर बेटे को बेचने की सेल लगाकर बैठ गया। उसने गले में यह पट्टिका लटका ली कि वह बेटे को छह से आठ लाख में बेचना चाहता है। उसका कहना था कि उसने अपने एक रिश्तेदार से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 50 हजार रुपये उधार लिए थे। बाद में इन लोगों ने कर्जदार बनाकर उसके एक प्लॉट के कागजात रखवा लिए और उस पर बैंक से ऋण ले लिया। अब उससे लगातार 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। वह छह हजार रुपये दे चुका है।

मगर घर आकर उसकी नाबालिग बेटियों व पत्नी आदि से अभद्रता की जाती है। देवी नगला इलाके के निवासी चंद्रपाल पर आरोप लगाया कि उसने उसका ई-रिक्शा छीन लिया। थाने में शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद  पुलिस उन्हें थाने ले आई थी।  दोनों पक्षों की बातचीत सुनी गई। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में चंद्रपाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी सूदखोरी की धारा जोड़ने पर विवेचना में निर्णय लिया जाएगा

इस मामले में पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।  उन्होंने कहा है कि ये है भाजपा का अमृतकाल, जब एक पिता अपने पुत्र को बेचने के लिए गले में तख़्ती लटकाकर बिलखने को मजबूर है। इससे पहले कि ये तस्वीर दुनिया भर में फैल जाए और प्रदेश के साथ-साथ देश की छवि संपूर्ण विश्व में धूमिल करे, कोई तो सरकार को जगाए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.